एलोन मस्क के ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं | ट्विटर ने अब ऑन एक्टिव अकाउंट को बंद करने का ऐलान किया है | एलोन मस्क ने ऐलान किया है कि जल्द ही ट्विटर 1.5 करोड़ अकाउंट के नेम स्पेस को फ्री करना शुरू कर देगा | उन सभी अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा जिन पर कोई ट्वीट नहीं है या फिर सालों से उन्हें लॉगिन नहीं किया गया है |

 एक्टिव अकाउंट डिलीट होने और नेम स्पेस फ्री होने का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो एक पार्टीकूलर यूजर नेम लेना चाहते हैं पर ले नहीं पा रहे हैं क्योंकि वह यूजरनेम किसी और के द्वारा लिया जा चुका है | यदि यूज़र उस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे डिलीट कर दिया जाएगा | इसके कारण टि्वटर का यूजर बेस भी कम हो जाएगा लेकिन मस्क ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है |

बता दे कि भारत में ट्विटर के एक्टिव यूजर्स 2.3 करोड़ है | अमेरिका में 7.6 करोड़, जापान में 5.8 करोड़, इंडोनेशिया में 1.8 करोड़, ब्राजील में 1.9 करोड़ एक्टिव यूजर्स है |

एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 150 करोड़ ऑन एक्टिव अकाउंट को बंद करने का ऐलान करते हुए लिखा- “Twitter will soon start freeing the name space of 1.5 billion accounts”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version