रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का दर्शको द्वारा लम्बे समय से इन्तजार किया जा रहा था | आख़िरकार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है |  बंटी और बबली 2 के बाद रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे मूवी में लीड रोल में नज़र आएगी | फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है | ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची कहानी पर आधारीत है , जिसमे भारतीय महिला के  बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन कल्याण सेवाओं द्वारा उनसे छीन लिया गया था |

 

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ मूवी के टीज़र की शुरुआत रानी के चरित्र श्रीमती चटर्जी से होती है, जो अपने बच्चों और पति के  कुछ खुशी के पलों के साथ अपने जीवन का परिचय देती है | देबिका (रानी मुखर्जी ) एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही थी पर  एक दिन नॉर्वेजियन सरकार देबिका के बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लेते हैं | सरकार का मानना है कि देबिका और उनके पति उनकी देखभाल करने में असमर्थ हैं | उनका दावा है कि बच्चों को मां के हाथों से खाना खिलाया जा रहा है और उन पर काला टीका लगाया जा रहा है | जो यह दिखाता है की मिसेज चटर्जी दिमागी रूप से ठीक नहीं है | मूवी की कहानी रानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे की पूरी सरकार से लड़ती है | वो किसी भी क़ीमत पर अपने बच्चों को वापस पाना चाहती है | ट्रेलर में रानी मुखर्जी कहती है की “जिस जिस जगह हम को न्याय मिलेगा, दुनिया का कोई भी जगह हो वहा जाके हम लड़ूंगा” | ट्रेलर के अंत में रानी मुखर्जी कहती है की “हम अच्छा माँ है, बुरा माँ है, पता नहीं पर माँ हूँ” जो सभी के दिलों को छू लेती है |

 

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें रानी मुखर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सर्भ, नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आएंगे | ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 17 मार्च को रिलीज होगी |

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version