आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि शहीदे आजम भगत सिंह की तरह ही वाे भी नशा मुक्त समाज के पक्षधर है। इसलिए शहर की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते ही उनका पहला कार्य शहर को सूखे नशे से आजादी दिलाना होगा। हिसार शहर को चरस, अफीम, हेरोइन, स्मैक जैसे सूखे नशे से पूर्ण रूप से मुक्त करवाने का संकल्प लेते हुए श्री सरदाना ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नशा के आदी हो चुके युवाओं को समझना होगा, युवाओं को नशे के दलदल
में धकेल रहे माफिया के लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डलवाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि आज हम नहीं जागे, तो वो दिन दूर नहीं,
जब इस नशे के कारण हमारे घरों में महिलाएं, बुजुर्ग तो दिखेंगे, मगर युवा नहीं। इस दौरान उन्होंने युवाओं के विकास के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र के एजेंड़ों को भी पत्रकारों से सार्वजनिक भी किया। इससे पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह चौक पहुंच उन्हें पुष्पांजलि भीअपिर्त की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.