हिसार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सातरोडिया ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणामें भीआम आदमी पार्टी बिजली, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी ताकि जनता को राहत मिल सके। पंजाब व दिल्ली में शिक्षा की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है और बिजली व चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा में भी इस तरह की स्थिति बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। प्रत्याशी संजय सातरोडिया अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर 9-11 पार्क, पुरानी
आटो मार्केट, न्यू आटो मार्केट, ग्रीन स्क्वेयर, रेड स्क्वेयर मार्केट व अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मतदाता सोचसमझ कर अपना मतदान करें और ऐसे प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा में भेजे जो सिर्फ और सिर्फ जनता की समस्याओं को दूर करने वाला तथा जनता की सुविधाओं में इजाफा करने वाला हो। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आपका संजय सातरोडिया हमेशा जनता के बीच रहने वाला है और विधानसभा में पहुंचाने के लिए उसके चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर विजयी बनाने का काम करें ताकि जनसेवा के लिए तत्पर होकर जनता के कार्यों को पूर्ण करवा सके। इससे पूर्व संजय सातरोडिया के चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी पार्टी के नेशनल कन्वीनर व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा राज्य अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भी पहुंचे थे औरउन्होंने कहा कि संजय सतरोड़िया आम आदमी की आवाज हैं और उनकी निष्ठा, ईमानदारी तथा समाज के प्रति उनकी सेवा भावना उन्हें बाकी उम्मीदवारों से अलग बनाती है। डॉ. गुप्ता ने विपक्षी दलों के बड़े घरों से आए उम्मीदवारों पर भी तीखा प्रहार भी किया। उन्होंने कहाबड़े घरों से आने वाले उम्मीदवार जनता को गुलाम की तरह समझते हैं। जो अपनी संपत्ति और शक्ति का प्रदर्शन करते हैं, जनता के हितों से दूर हो जाते हैं। उनके लिए राजनीति सिर्फ सत्ता का खेल है,
जबकि आम आदमी पार्टी और उसके उम्मीदवारजैसे कि संजय सतरोड़िया जमीन से जुड़े नेता हैं और वे जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो खुद हिसार की जनता से वादा करते हैं कि वह हर वक्त जनता के साथ रहेंगे, उनकी आवाज बनेंगे और उन मुद्दों के लिए लड़ेंगे जिनसे आम आदमी प्रभावित होता है। इस मौके पर मिसेज सुनीता सातरोडिया, दीपक बंसल, अनिल सिंघल, शमा सिंघल, शालिन मलिक, गौतम, अजय, सुनील, अजय सातरोडिया, वासु सातरोडिया, ललित गोयल,नवीन व अन्य मौजूद थे।