आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश का जनसंपर्क अभियान चरम पर है। अपने साथियों व समर्थकों के साथ वे जहां भी जाते हैं, वहीं भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिलता है। कहीं लड्डुओं से तौलकर तो कहीं केलों से तौलकर चंद्र प्रकाश को सम्मानित करने का सिलसिला चल पड़ा है। इतना ही नहीं ग्रामीण अपने प्रिय नेता चंद्र प्रकाश को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर स्मृति चिह्न प्रदान करना नहीं भूलते। चंद्र प्रकाश ने आदमपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, तेलनवाली, कुत्तियांवाली, बांडाहेड़ी, डोभी व बालसमंद में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान कई गांवों में जनसभाएं व चाय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। चंद्र प्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को ईवीएम में 2 नंबर पर हाथ के पंजे के सामने वाले बटन को दबाकर खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर के विकास के लिए सतत रूप से संकल्पबद्ध हैं और इस क्षेत्र की प्रगति के लिए दिए गए हर वचन को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर में सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल, कूड़े के ढेरों का उचित निस्तारण, किसानों को खेती के लिए पर्याप्त जल व बिजली, मजबूत सडक़ें व बढिय़ा गलियों की आवश्यकता है। इसी भांति दूषित पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था व बरसाती पानी से जलभराव की समस्या से भी मुक्ति चाहिए।
चंद्र प्रकाश ने कहा कि वे इन सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे पर भी खरा उतरकर दिखाएंगे। इसी दौरान अल्पसंख्यक समुदाय ने कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए चंद्र प्रकाश को समर्थन दिया। इसी भांति किशनगढ़ के नायक समाज ने प्रदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। चंद्र प्रकाश के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए उनके बेटों जनक प्रकाश व मयंक प्रकाश ने भी विभिन्न क्षेत्रों मेंअभियान चलाकर आदमपुरवासियों से मुलाकात करके कांग्रेस की नीतियों व भावी योजनाओं से अवगत करवाया।
जनक व मयंक के व्यवहार व आचरण ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में आदमपुर काफी पिछड़ गया है और यहां समस्याओं का अंबार लग गया है। इन समस्याओं का निदान करके आदमपुर को विकास के मार्ग पर केवल कांग्रेस ही अग्रसर कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग व हर क्षेत्र के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं और सरकार बनते ही उन्हें तुरंत लागू कर दिया जाएगा