Hisar Lokhsabha Election 2024: पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महिलाएं समाज का मजबूत स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि महिला के बिना घर ही अधूरा होता है तो संसद में भी महिलाओं का होना जरूरी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की संसद में भी उसी के अनुपात में महिलाओं का प्रतिनिधित्व होना आवश्यक है, जिस अनुपात में हमारे समाज में भागीदारी है। उन्होंने कहा कि महिला ही पत्थर व ईंट से बने मकान को घर बनाती है और घर में खुशहाली महिला के होने से आती है। उन्होंने कहा कि परिवार की उन्नति में महिला का अहम रोल होता है। पूर्वडिप्टी सीएम ने कहा कि देश में प्रजातंत्र का सबसे मंदिर संसद भवन है लेकिन जब वहां पर महिला के प्रतिनिधित्व की बात आती है तो सब पार्टियां पीछे हट जाती है लेकिन हमारी पार्टी ने शुरू से ही महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया है। वे मंगलवार को बवानीखेड़ा हलके में चांग, सैय, कलिंगा खरक, सिरसा घोघड़ा, रेवाड़ी खेड़ा आदि गांवों में जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के समर्थन में वोटों की अपील करने पहुंचे थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला द्वारा वर्ष 2018 में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, इस कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और उनके विकास की बातें की जाती थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए जेजेपी हमेशा से ही प्रयासरत है। हरी चुनरी चौपाल के माध्यम नैना चौटाला ने प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था कि सरकार आते ही पंचायती राज चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और जब 2019 में जेजेपी प्रदेश की सरकार में हिस्सेदार बनी तो पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून बनाया गया और आज पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाएं आपके अधिकारों के लिए लड़ती दिखाई दे रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक महिला ही दूसरी महिला का दुख-दर्द समझ सकती है, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा करने के लिए खुद महिलाओं को हर क्षेत्र मे आगे आना होगा इसलिए महिलाओं को राजनीति में आगे आना जरूरी है। इसी तरह हिसार से पहली बार जेजेपी महिला प्रत्याशी के रूप में नैना चौटाला मैदान में है इनको रिकॉर्ड मतों से विजय दिलाएंगे तो पहली बार हिसार की हर महिला की आवाज संसद तक पहुंचेगी