स्वदेशी मेले में स्वदेशी उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र, 30 दिसंबर को होगा मेले का समापन स्वदेशी मेले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन, मौन रख कर दी श्रद्धांजलि स्वदेशी मेले में रंगोली बनाकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके बच्चों ने मोह लिया । हिसार पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रातःकाल समरसता महायज्ञ के साथ स्वदेशी मेले की शुरुआत हुई।
स्कूली विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने हरियाणा को परिलक्षित करने वाली, महल, चरखा व दूध बिलौती महिला की प्रतिकृति को रंगोली के माध्यम से बखूबी उकेरकर खूब वाहवाही लूटी। इसी भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। रंगोली बनाओ व सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार देकर स्वदेशी मेले का अवलोकन करते दर्शकगण।
भाषण व नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता होगी आज: स्वदेशी मेले में 29 दिसंबर को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा समरसता महायज्ञ से शुरुआत की जाएगी। प्रातः 10 बजे भाषण प्रतियोगिता व नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे सेवा भारती हाई स्कूल द्वारा आनंदम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सायं 5 बजे स्वदेशी परिवार द्वारा फैमिली फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों का बाजार देखने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेला 29 दिसंबर तक निर्धारित था लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है।
30 दिसंबर को रोजगार मेले के साथ स्वदेशी मेले का विधिवत ढंग से समापन किया जाएगा। अनिल गोयल ने बताया कि स्वदेशी मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पाद दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। गर्म वस्त्र, गलीचे, फूलों वाले पौधे, लकड़ी से निर्मित वस्तुएं, शहद, जूतियां, सूट, जड़ी-बूटी व खिलौने आदि विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके साथ-साथ चटपटे व्यंजन व ऊंट की सवारी का भी दर्शक खूब आनंद उठा रहे हैं। स्वदेशी मेले में मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रदीप बामल, मेला समिति प्रमुख संजीव शर्मा, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।