Hisar Lokhsabha Election 2024: उचाना हलका विकास के मामले में पहले बहुत पीछे था लेकिन आपके आशीर्वाद से दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने तो सैकड़ों करोड़ से अधिक के विकास कार्य हलके में हुए। उचाना के विकास में न तो दुष्यंत ने कोई कमी छोड़ी है और न ही कोई कोर-कसर मैं छोडूंगी। यह बात हिसार से जेजेपी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कही। वे मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू थी। नैना चौटाला ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में यहां के प्रतिनिधि वित्त मंत्री रहे और भाजपा में केंद्रीय मंत्री भी रहे लेकिन उचाना की जनता के लिए कुछ नहीं बदला। आपने हिसार लोकसभा से भाजपा का सांसद भी चुनकर भेजा लेकिन उन्होंने भी उचाना के लिए कुछ नहीं किया।
जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बापू-बेटा के राज में उचाना पिछड़ा क्षेत्र रहा और यहां की जनता पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसती रही। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उचाना हलका विकास के ट्रैक पर आगे बढ़ने लगा। उचाना हलके में हर गांव कस्बे को जोड़ने वाली बेहतर सड़कें बनाई गई। पुरानी सड़कों का पुन निर्माण किया गया और कई नई सड़कें, जिनमें नेशनल हाइवे भी शामिल है, उन्हें बनाया गया। उन्होंने कहा कि हलके के 17 गांवों में 50 करोड़ रुपए की लागत से पाईप लाइन बिछाकर भाखड़ा का नीला पानी पहुंचाने का रास्ता खोल। उचाना शहर में सर्विस लेन, बस अड्डे का नवीनीकरण, प्रदेश का पहला सोलर पैनल विलेज गुरुकुल खेड़ा, गांवों में ई-लाइब्रेी, फसल खरीद सेंटर जैसी अनेक व्यवस्था करने का कार्यकिया गया। इतना ही दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए मखंड गांव को आदर्श गांव चुना और करोड़ों रुपए की ग्रांट दी गई। नैना चौटाला ने कहा कि उचाना हलके में विकास की रफ्तार को और बढ़ाने के लिए दिल्ली में भी अपना हितैषी भेजे ताकी केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। नैना चौटाला ने शाहपुर, जीवनपुर, ढिल्लुवाला, गोईयां, खांडा, बिधाना, दुड़ाना, कटवाल, अलेवा, बुल्लाखेड़ी, पेगा सहित 16 गांवों का दौरा कर वोट मांगे !