इंडियन वेटेरन आर्गेनाइजेशन हरियाणा प्रदेश (सेवानिवृत्त सैनिक आर्गेनाइजेशन) सेवा भारती शाखा टोहाना के सहयोग से 51वें विजय दिवस (1971 का युद्ध) के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 16 दिसंबर को राम भवन, काली माता मंदिर रोड, टोहाना में आयोजित किया जाएगा।

इंडियन वेटेरन आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपी व सेवा भारती के प्रेस सचिव सुभाष जैन ने बताया, ”मुफ्त चिकित्सा शिविर में हिसार के सपरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाएं देंगी । शिविर का आयोजन सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। कैल्शियम, यूरिन और ब्लड की फ्री जांच होगी। साथ ही दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी।

चिकित्सा शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ. प्रभु एस स्वामी (गैस्ट्रो), डॉ. आशीष जैन (न्यूरोसर्जन), डॉ. अमित सैनी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुमन चौधरी (आहार विशेषज्ञ), डॉ. जय भगवान  ढुल (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन), डॉ. मधु सैनी (मेडिसिन), डॉ. गोपी (फिजियोथेरेपिस्ट), और डॉ. मोनिका (फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version