नए साल की शुरुआत के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी एक नयी कार मर्सिडीज-AMG E 53 4मैटिक को 6 जनवरी को भारत में लॉन्च किया | इस कार की कीमत भारत में 1.30 करोड़ रुपये है |

मर्सिडीज बेंज AMG  E 53 कैब्रियोलेट कार के फीचर्स

मर्सिडीज बेंज AMG  E 53 कैब्रियोलेट कार के लुक और फीचर्स की बात की जाए  तो इस सुपरकार में बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है | इसमें अग्रेसिव डिजाइन वाला बंपर, सिग्नेचर पैनअमेरिकाना ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स, LED हेडलैंप और DRL, 19 इंच की अलॉय व्हील, सॉफ्ट टॉप रूफ, क्वॉड टिप-एग्जॉस्ट, रैपअराउंड एलईडी टेलाइट्स जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही एएमजी स्पोर्ट्स सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम साउंड सिस्टम, सिंगल पीस बड़ी सी स्क्रीन और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है |

AMG E53 कैब्रियोलेट में एक  3.0-L टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर (3.0-L Turbo Charged, 6-Cylinder Engine) इंजन दिया गया है | यह इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट (Torque Output) देगा | इस कार में डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड (Dynamic Select Driving Mode) और AMG का राइड कंट्रोल+ एयर सस्पेंशन (Ride Control+Air Suspension) भी देखने को मिलेगा | मर्सिडीज बेंज एएमजी ई54 कैब्रियोलेट की टॉप स्पीड 250kmph तक की है | कंपनी दावा कर रही है कि यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 4.6 सेकंड में प्राप्त कर सकती है | जल्द ही इस कार की डिलीवरी शुरू होने वाली है और आप इसे मर्सिडीज शोरूम पर या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version