पांच दिवसीय स्वदेशी मेले की तैयारियां पूरे उत्साह व जोश के साथ चल रही हैं। हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 25 दिसंबर से शुरू होने वाले स्वदेशी मेले का उदघाटन दोपहर 2 बजे कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार करेंगे। इस दौरान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. कंबोज अध्यक्षता करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संघचालक प्रताप सिंह मुख्य वक्ता होंगे। 25 दिसंबर को ही सायं 5 बजे आयोजित होने वाले गरबा रास के दौरान विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि होंगी और नगर निगम Pansari cha स्वदेशी मेले का फाइल फोटो।
की पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की प्रांतीय सह-संयोजक सुनीता भतरवाल मुख्य वक्ता रहेंगी। स्वदेशी मेला संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि हिसार में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले स्वदेशी मेले को लेकर हिसारवासी काफी उत्साहित हैं। मेले में दर्शकों को जहां स्वदेशी उत्पादों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, वहीं हरियाणी संस्कृति को यहां जीवंत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उदघाटन समारोह में डॉ. पुनीत गोयल, कमल सर्राफ, कमलेश गर्ग, रामबाबू अग्रवाल, पवन चौधरी, राजकुमार शमां, वीरेंद्र चौधरी, सुभाष ढींगड़ा, मुनीश गोयल, वेद नारंग, सुभाष जांगड़ा व सुभाष जैन एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इसी भांति गरबा रास के दौरान डॉ. शमीम शर्मा, रेखा ऐरन, बुजलता कंबोज, रेखा सैनी, कविता केडिया, शालू दीवान, अंबिका शर्मा, ज्योति महाजन, मोनिका सरदाना, सिमरन खुराना, सीमा गर्ग व डॉ. सुमन बहमानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। पांच दिवसीय मेले में जहां लोगों को स्वदेशी उत्पादों व नए स्टार्टअप से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, वहीं मेले के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। यही उद्देश्य है कि युवा नौकरीकत्तां नहीं बल्कि प्रदाता हो जिससे बेरोजगारी को खत्म कर देश के युवाओं को सक्षम बनाया जा सके।
इस दौरान डेयरी उत्पाद, गो उत्पाद, हर्बल उत्पाद, स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधन, आंतरिक साज-सज्जा, आभूषण, गलीचे, चर्म उत्पाद, फर्नीचर, स्वास्थ्य उत्पाद, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पाद स्वदेशी मेले में उपलब्ध रहेंगे। यहां पर सरकारी तथा गैर सरकारी उपक्रमों सहित प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े अनेक उद्योगों और उत्पादों व सेवाओं के लिए भी विस्तृत बाजार रहेगा।