स्किल साथी अवार्ड 2024: विश्व युवा कौशल दिवस पर हिसार के सिरसा रोड स्थित उत्तरी भारत कृषि मशीनरी प्रशिक्षण संस्थान में जंभ शक्ति एनजीओ के तत्वाधान में स्मार्ट स्किल कॉलेज द्वारा 71 स्किल योद्धाओं को स्किल साथी अवार्ड से सम्मानित कर मनाया गया।
इस अवसर पर कौशल क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संस्थाएं उपस्थित थी | कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री साधुराम जाखड़, संस्थान के निदेशक डॉ मुकेश जैन, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री पीयूष मेहता, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिसार श्री विजयपाल गोदारा, किसान सेल के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. देवेंद्र सिंह दहिया, प्रो ओम प्रकाश बिश्नोई, प्रो यादविका, प्रो रवि गुप्ता, प्रो डीके शर्मा,ओम विजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शेखर सिंह, सत्य स्किल कॉलेज के निदेशक डॉ सत्य सुरेंद्र सिंगला, भारतीय जनता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सरपंच श्री कुलदीप डेलूं, राह ग्रुप के अध्यक्ष श्री नरेश सेलपाड, सतीश सिरोहा, लक्ष्य स्कूल धांसू के संचालक श्री रामनिवास वर्मा, समाजसेवी श्री जगदीश डेलू, लक्ष्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री नरेश सैनी, ग्रामीण शिक्षा भूना के अध्यक्ष श्री मदन ठाकुर, ग्रामीण शिक्षा फतेहाबाद के अध्यक्ष शैलेंद्र बिश्नोई, हार्ट्रोन स्किल सेंटर के निदेशक श्री राजीव मोंगा, गोरखा एप के डायरेक्टर श्री सुनील वर्मा, प्रसिद्ध मोटीवेटर जादूगर एस सम्राट, डॉ दिनेश नागपाल, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ ओमप्रकाश कादयान, डिजिटल अकैडमी के संचालक श्री मनमोहन सिंगल, लोक निर्माण एनजीओ के अध्यक्ष विनोद राठौड़, सरजीत राठौड़, समाजसेवी अमरजीत खालसा, एकता शहद के निदेशक सुरेश जांडली, प्रयत्न एनजीओ के अध्यक्ष अनिल कसाना, ग्रीन फिट हिसार फीट के संचालक डॉ रमेश भाटी, प्रसिद्ध विश्व चित्रकार श्री वेद प्रकाश, डेली नीड कंपनी के निदेशक राजेश पुनिया,व सतीश वर्मा जी, कोर जिम के निदेशक अमन वर्मा जी, एजुकेशन इंडिया के निदेशक श्री जोगेंद्र शर्मा जी, समृद्धि महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश वर्मा, प्रसिद्ध मोटीवेटर प्रदीप सर, अनाथ आश्रम महिला संचालक बाला वर्मा जी, श्री रवी जांगड़ा बिजनेस मोटीवेटर,भूमि आश्रम के संचालक श्री मुकेश जी, प्रसिद्ध विश्व रिकॉर्ड होल्डर तृप्ता बेनीवाल, श्री सतपाल शर्मा रिटायर्ड सीनियर इंजीनियर, श्री अमित बुरा जी, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित वुडन क्राफ्ट श्री अक्षय जींद, भीख नहीं सीख दो कार्यक्रम संचालिका अन्नू चिनिया, आशीष वर्मा, पर्यावरण प्रेमी श्री पृथ्वी सिंह गिला,श्री प्रदीप शास्त्री राजली, श्री बृजलाल शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सचिन यादव, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती संतोष मेहरा, श्री जोगेंद्र पातड़, श्री भूप सिंह निधि स्किल कॉलेज, श्री अनवर्ष 2024 की ब्रांड व माउंट एवरेस्ट विजेता मीनू कालीरावणा सैंकड़ों हस्तियां उपस्थित थी |
कार्यक्रम के दौरान सभी कुशल क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री साधुराम जाखड़ ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को कौशल बनाकर रोजगार के लिए तैयार कर रही है जिसमें इन सभी संस्थाओं का सहयोग धन्यवाद के काबिल है | उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनने के साथ-साथ कौशलता में निपुण होना चाहिए इसलिए भारत सरकार की वह प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार सृजनात्मक कार्य कर सकते हैं |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक ने उत्तरी भारत कृषि मशीनरी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कौशल आधारित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम संस्थान द्वारा समय-समय पर चलाए जाते हैं|
कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए ओम विजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शेखर सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम के अंत में जंभ शक्ति एनजीओ के अध्यक्ष विकास गोदारा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कौशलता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और बिना कौशल मनुष्य पशु के समान है हमें हमारी कौशलता का उपयोग कर आजीविका के साधन अपनाने चाहिए जिससे प्रदेश में बेरोजगारी के अंत के साथ-साथ हमें आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने का भी अवसर मिलेगा।