- इंदिरा देवी ने जताया आभार, सुख-दुख में साथ रहने की कही बात
Hisar Lokhsabha Election 2024 : जिले के अनेक गांवों के सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन का ऐलान किया है। पहले से बेहद मजबूत स्थिति में चल रहे भाजपा उम्मीदवार की स्थिति इससे और मजबूत हो गई है।
भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र के प्रयासों से इन सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों ने रणजीत सिंह को समर्थन का ऐलान किया। शहर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इन सरपंचों ने भाजपा को ग्रामीण विकास की प्रतीक बताते हुए कहा कि भाजपा शासन में गांवों का समुचित विकास हुआ है। भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने समर्थन देने वाले सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों का आभार जताया और कहा कि हिसारवासी हमारे परिवार के सदस्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव में जीत के बाद वे हिसारवासियों के सुख-दुख में सदैव साथ रहेंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस दौरान अग्रोहा खंड के पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया। इनमें मुख्य रूप से कालीरावण सरपंच वि सिवाच, ठसका सरपंच अजमेर सिंह, दुर्जनपुर सरपंच सीताराम, मीरपुर सरंपच रोहतास, नंगथला सरपंच प्रतिनिधि जगदीश, पंचायत समिति सदस्य संदीप, कुलदीप जांगड़ा अग्रोहा, आमिर कालीरमन व नरेंद्र चिकनवास सहित अन्य भी शामिल रहे। इस अवसर पर पार्टी नेता नरेश नैन एवं अन्य भी मौजूद रहे।