- ग्रीन ब्रिगेड का इतिहास व गुंडागर्दी को अभी तक नहीं भूली जनता
- भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने किया नारनौंद के डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा
हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने जनता से आह्वान किया है कि वे राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर मतदान करें। इसके साथ-साथ जनता यह भी देख लें कि जिसे वे वोट दे रहे हैं उसकी पार्टी व उम्मीदवार का इतिहास कैसा है। यदि आप हमारे सामने वाले उम्मीदवार की पार्टी व इतिहास देखोगे तो उसे वोट देने का किसी का मन नहीं करेगा।
रणजीत सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने नारनौंद के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा किया और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में सहयोग की अपील करते हुए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस व उसके उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह से पता है। जनता जानती है कि किस तरह ग्रीन ब्रिगेड के नाम पर अफरा-तफरी फैलाई गई, किस तरह जनता को धमकियां दी गई और गुंडागर्दी का माहौल बनाया गया, जिससे जनता आतंकित रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सांगठनिक नियुक्तियां न होने के कारण उसका कार्यकर्ता पूरी तरह से मायूस हो गया है। कारण यही है कि न तो कांग्रेसियों को संगठन में पद मिल रहे हैं और न ही उन्हें कहीं इज्जत मिल रही है। गुटबाजी में बंटी कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, जिस वजह से कार्यकर्ताओं में मायूसी फैलना लाजिमी है।
रणजीत सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में लोगों को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड, मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाना प्रमुख रहा। इसके अलावा बारिश के मौसम में जिस भी गांव में जलभराव की समस्या आई, सरकार ने वहां से तुरंत पानी निकलवाया था। किसी किसान को रात में परेशानी न हो इसलिए दिन में टयूवबेल चलाने का काम किया। इसके अलावा सरकार ने हर वर्ग के हित में योजनाएं चलाई, जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इससे पहले सीसर, बडाला, पुट्ठी सहित अन्य गांवों में पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं ग्रामीणों ने उनका पुरजोर तरीके से समर्थन देने का ऐलान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष जयबीर माजरा, मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा, नड्डू सरपंच सीसर, हरिओम सरपंच, कर्मबीर नवादा, वजीर सिंधु, शिवकुमार शर्मा, जागेराम, एडवोकेट सुधीर बेरवाल, कृष्ण जांगड़ा, राजा सिहं, सुशील, रामेहर सैनी सुल्तान मेंबर, महेंद्र डबास, सुरेन्द्र, नेशा, सज्जन शर्मा, रामचंद्र गोयत, नूपी, कालू जागड़ा, राममेहर स्वामी, राजेश पांचाल, अनूप, ईश्वर पंडित, श्रीदत्त पंडित, आजाद पांचाल व अभिषेक नंबरदार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।