कुम्हार समाज और अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच का समर्थन मिलने के साथ ही हिसार परिवार की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल एक मजबूत बढ़त की ओर अग्रसर हो गई हैं। इस बीच कटला रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में वैश्य समाज ने उन्हें बादाम बर्फी से तौला।
पूरे देश के लिए हॉट सीट बने हिसार में अपनी मां की विजय सुनिश्चित करने के लिए पृथ्वीराज जिन्दल, सज्जन जिन्दल, बहू शालू जिन्दल सहित परिवार के अनेक सदस्यों ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। पूर्व मंत्री श्री ओपी जिन्दल के सपनों के अनुरूप सुंदर और स्वच्छ हिसार बनाने का उनका संकल्प जनता को आकर्षित कर रहा है। अग्रसेन भवन में आज कुम्हार समाज के कार्यक्रम में सावित्री जिन्दल को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर समर्थन देने की घोषणा की गई, जिस पर उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज बाऊजी के समय से ही जिन्दल परिवार के साथ है।
इस अवसर पर प्रधान शेर सिंह, रिटायर्ड आईएएस आर.एस. वर्मा, भजन सिंह, रमेश, प्रहलाद, हरिराम गंगवा, रामरतन ढालि अध्यक्ष डॉ. मनजीत सिंह दहिया ने जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल को अपना समर्थन दिया है और हिसार परिवार से उन्हें भारी मतों से जितानेकी अपील की है। इन अवसरों पर टीनू जैन, कृष्ण गोरखपुरिया, अन्नी गर्ग, ज्योति महाजन, नरेंद्र गर्ग, रमेश वत्स, विजेंद्र वत्स, राजेश डालडा, अंजनी कोहलीवाला, राधेश्याम अग्रवाल, मीनाक्षी तायल, जनक गुप्ता, विनोद गुप्ता, मंगल ढालिया, संजय गोयल समेत अनेक गणमान्य लोग मोजूद थे।