जनता के उम्मीदवार तरुण जैन को समर्थन देने का सिलसिला जारी है। तरुण जैन ने कटला रामलीला मैदान स्थित तेरापंथ भवन एवं पीएलए स्थित एस. एस. जैन सभा में पहुंचकर जैन मुनियों व साध्वियों को नमन किया। इस दौरान मुनियों व साध्वियों ने तरुण जैन को आशीर्वाद दिया और जैन समाज ने चुनाव में खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया।
इस अवसर पर तरुण जैन ने जैन समाज का आभार जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद से समस्त हिसारवासियों ने उन पर भरोसा जताया है, वे उन उम्मीदों व अपेक्षाओं पर खरा उतरकर दिखाएंगे। जैन ने कहा कि वे 24 घंटे शहरवासियों के बीच उपलब्ध रहेंगे और समस्याओं का त्वरित निदान करवाते हुए हिसार की खुशहाली के लिए कार्य करेंगे। तरुण जैन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया और जलपान कार्यक्रमों व जनसभाओं में हिस्सा लेकर शहरवासियों को अपनी विचारधारा व भावी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने श्री श्याम खाटू भंडारा सेवा समिति के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आयोजकों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही पारिजात चौक के पास श्री श्याम संग परिवार के मासिक भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं से रूबरू हुए।
सेक्टर 14 में आयोजित जलपान व जनसभा में शिरकत करके तरुण जैन ने कहा कि पूर्वमंत्री व विधायक को शहरवासियों ने झोली भरभरकर वोट दिए हैं। उन्हें काम करने का भरपूर अवसर मिला है लेकिन अपनी नाकामी के बावजूद वे दोबारा चुनावी मैदान में आकर वोट मांग रहे हैं। जैन ने कहा कि जनता पूछती है कि मंत्री और विधायक किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि चाहते तो हिसार की दशा और दिशा स्वर्णिम होती लेकिन इसके विपरीत हिसार बदहाली की हालत में है।तरुण जैन ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एवं सही मायने में हिसार का विकास करना है। उन्होंने कहा कि हिसार में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और जनता टूटी-फूटी व गड्ढों से युक्त सडक़ों से आवागमन करने के लिए मजबूर है। इसी तरह बेसहारा पशुओं के कारण हिसारवासी हादसों का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं स्वच्छ पेयजल के लिए भी नागरिक तरस रहे हैं। थोड़ी सी बारिश होतेही जलभराव की समस्या को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान करके स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं। जैन ने कहा कि प्रोपर्टी आई-डी की खामियों से जूझ रही जनता को इस समस्या से स्थाई रूप से निजात दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाकर हिसार के विकास के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे।