बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने रविवार को रायपुर, शिकारपुर, धांसू, सुलखनी, मिर्जापुर, बुगाना व मिलगेट एरिया में अपना जनसम्पर्क अभियान चलाया। वोटों की अपील के लिए चलाए गए जनसम्पर्क अभियान पर पहुंचने के दौरान मतदाताओं ने जोश के साथ अपने नेता का लड्डुओं व सेबों से तोलकर स्वागत व समर्थन किया। इस दौरान रामनिवास घोड़ेलाने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। डोर टू डोर अभियान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार
रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की की भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है।
क्योंकि भाजपा सरकार ने किसान,मजदूर,कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण नीति अपनाई है। इतना ही नहीं भाजपा सरकार में समाज के किसी भी वर्ग के लोगों ने अपनी आवाज़ उठाई उसे बल प्रयोग कर दबाने का काम किया गया। जबकि आवाज़ उठाना जनता का अपना हक है। भाजपा सरकार ने इन्हीं हकों पर कुठाराघात करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 8 अक्टूबर के बाद कांग्रेस पार्टी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में हर वर्ग दुखी रहे। हक मांगने पर किसान,जवान,नौजवान,पहलवान, कर्मचारी और सरपंच सभी पर इस सरकार ने लाठियां बरसाई हैं। बीजेपी सरकार ने दलितों व पिछड़ों का आरक्षण, गरीबों का राशन और व्यापारी वर्ग से प्रोटेक्शन यानी सुरक्षा को छीन लिया। हर वर्ग बीजेपी से पूरी तरह दुखी व परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही 36 बिरादरी के हित सुरक्षित हैं, क्योंकि कांग्रेस जोड़ने की राजनीति करती है और बीजेपी जाति-धर्म ने नाम पर लड़ाने की।
रामनिवास घोड़ेला ने कांग्रेस की 7 गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2 हजार रुपए महीना सम्मान राशि, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, गरीबों को 100-100 गज केप्लाट व दो कमरों का मकान देने का काम किया जाएगा। प्रदेश के पढ़ेलिखे बेरोजगार युवकों को 2 लाख पक्की भर्ती दी जाएंगी। इसी प्रकार बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को 6000 रुपए माह बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, एमएसपी की कानूनी गारंटी व व मौसम की मार से खराब हुई फसलों का तत्काल मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर कांगेस नेता व कार्यकर्तामौजूद रहे।