आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि हिसार की जनता उन्हें विधानसभा में भेजती है तो उनका फोकस छात्राओं/ महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं रोजगार के अवसर दिलवाने पर रहेगा। महिला सुरक्षा के मकसद से जहां पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, वहीं बेटियों की त्वरित मदद करने के लिए विधायक हेल्पलाइन शुरु की जाएगी।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से जहांबेटियों की स्कूल, कॉलेजों या दूसरे शिक्षण संस्थानों में एडमिशन दिलवाने से लेकर कैरियर विकल्पों के चयन में मदद की जाएगी, वहीं महिलाओं से चैन छपटने या छेडख़ानी की घटनाओं को पूर्णरुप से समाप्त करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी महिला विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेवारी तय हो। बेटियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को महज एक फाईल समझने की प्रवृति हमें अब बदलनी ही होगी।