जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके पूरे जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान शुरू किया। नागोरी गेट से होते हुए पूजा मार्केट व राजगुरु मार्केट के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामियों से मुलाकात करके तरुण जैन ने अपनी विचारधारा व योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर व्यवसायियों ने जैन को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इतना ही नहीं कई प्रतिष्ठानों पर चाय की चुस्कियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई।
जनसंपर्क अभियान के दौरान तरुण जैन ने कहा कि शहरवासियों के समर्थन व उत्साह को देखते हुए उन्होंने हिसार विधानसभा से नामांकन भरा है। उन्होंने कहा कि जनता से मिले समर्थन व स्नेह के कारण उनका हौसला बढ़ा है। जैन ने आश्वस्त किया कि वे हिसार की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं और 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने हिसार में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शहर का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां समस्याएं न हों। कहीं कूड़े के ढेर की समस्या तो कहीं दूषित पेयजल, टूटी-फूटी सडक़ों व बरसाती पानी के जलभराव से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों की खबरें आए दिन सुर्खियां बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आई-डी में सुधार के लिए हिसार निवासी जी तोड़ प्रयत्न कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। जैन ने कहा कि प्रोपर्टी आई-डी की खामियों के कारण कई लोग आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
तरुण जैन ने कहा कि उनका मकसद हिसारवासियों को तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करके स्वावलंबन के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.