हिसार गुरुद्वारा 8 मरला कालोनी होकर वापिस सार्यकाल गुरुद्वारा साहिब में पहुंचेगा। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के द्वारा गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर डाबड़ा चौक में शहीदी समागम 8 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर हिसार के प्रधान सरदार मुख्तयार सिंह ने बताया कि इसके उपलक्ष्य में 7 सितंबर को शहर में नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा जो कि गुरुद्वारा गोबिंद नगर से शुरू होकर गुरुद्वारा माडल टाउन, सूर्य नगर, गुरुद्वारा मिल गेट, गुरुद्वारा बबराण, गुरुद्वारा ढंदूर, गुरुद्वारा सैक्टर-14, गुरुद्वारा जवाहर नगर, शहीदी समागम में प्रसिद्ध रागी जत्थे व विद्वान पहुंच रहे हैं जिसमें भाई गुरदित्त सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई नवजोत सिंह अरलीभंन प्रचारक, धर्म प्रचार कमेटी एचजीपीसी, भाई रघुबीर सिंह ढाडी जत्था धर्म प्रचार कमेटी, भाई मनवीत सिंह नाभा प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी उपस्थित होकर गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके अलावा एडवोकेट स. हरजिंदर सिंह धामी, प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स. रघुजीत सिंह विर्क, बीबी अमरजीत कौर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं मैंबर भी मुख्य तौर पर मौजूद रहेंगे।