बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने शनिवार को पहले कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया व बाद में बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिरकां,डाबड़ा मिल गेट व बरवाला शहर में भी जनसम्पर्क अभियान चलाया। अपने पक्ष में वोटों के अपील करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने अपने नेता रामनिवास घोड़ेला का फूल मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। घोड़ेला ने कहा कि रिकार्ड बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी,कच्ची भर्ती में उलझा दिया। कौशल रोजगार निगम,अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन,बिना मेरिट,बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। न निजी क्षेत्र में को निवेश आया न सरकारी रोजगार मिला।
पक्की भर्तियों को समाप्त कर दिया और कच्ची में बदल दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। घोड़ेला ने कहा कि नौजवानों की दुर्दशा के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। घोड़ेला ने कहाकि बरवाला हल्का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है। भाजपा की सरकार के दौरान किसान,मजदूर,कर्मचारी सहित समाज का हर वर्गदुखी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। जिन युवाओं को नियमित तौर पर नौकरी दी जानी थी, भाजपा सरकार ने उन्हें ठेका प्रथा से भर्ती किया। रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि प्रदेश में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार में सभी प्रकार की भर्तियां नियमित तौर पर की जाएगी। घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मतदाताओं के प्यार में सहयोग से इस बार हरियाणा प्रदेशमें चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भी मुझे अपना प्यार व अपना कीमती वोट देकर विधायक बना कर हरियाणा विधानसभा में जरूर भेजेंगे। विधायक बनने के बाद आपका सेवक बनाकर सेवा करने का काम करूंगा। बरवाला हलके के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी। प्राथमिकता के आधार पर पूरे हल्के में विकास कार्य करवाए जाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।