नलवा हल्के में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। भाजपा सरकार के प्रति लोगों में भारी रोष है। भाजपा विधायक रणबीर गंगवा ने हल्के को विकास के मामले में बहुत पीछे धकेल दिया है और अब अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धी के लिए उन्होंने अपना हल्का बदलकर नलवा हल्के को उसके हाल पर छोड़ दिया है। यह बात हल्का नलवा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल मान ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने हल्के के कैमरी, स्याड़वा, नलवा, बालावास, आजाद नगर गली नं. 1, 3, 4, विराट नगर आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोटों की अपील की। नलवा हल्के में कांग्रेस पार्टी में लोगों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पनिहार गांव से शेर सिंह, इंद्राज, रामनिवास, रणधीर, जगबीर, जगमंदर, दलीप सिंहरणसिंह, छिबला, ओम प्रकाश पंच, जगदीश, पटेल सिंह, राजकुमार, विनोद, सतबीर, रघुबीर, राजेंद्र, राधे श्याम, रोहताश, प्रदीप व बलवान सिंह ऊब्बा (पूर्व बीडीसी) परिवार सहित कांग्रेस परिवार में शामिल हुए। अनिल मान ने सभी का हार्दिक आभार जताया। इसके साथ ही अनिल ने गांव स्यहाड़वा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया व हिसार जाट धर्मशाला में नंबरदार परिवार की बैठक में शामिल हुए और समर्थन के लिए आभार जताया। अनिल मान ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है उससे जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि हरियाणा में कांग्रेसकी सरकार आ रही है और भाजपा की सरकार जा रही है। मान ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश के सभी वर्गों के हितों की रक्षा कर सकती है। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा है। चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.