हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने आज पुष्पा कॉम्प्लेक्स में अपना दूसरा चुनाव कार्यालय खोलने के अवसर पर कहा कि लोगों की जीत में ही मेरी जीत है। भारी भीड़ के बीच अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अपने सपनों का हिसार बनाने के लिए बैटरी टॉर्च चुनाव निशान पर वोट रूपी आशीर्वाद देकर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। पुष्पा कॉम्प्लेक्स में आज उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी और सावित्री जिन्दल के पहुंचते ही लोग उनकी विजय के लिए नारे लगाने लगे। ऐसा लगा कि पूरा शहर जिन्दलमय हो गया है।इस अवसर पर हाथ जोड़कर सावित्री जिन्दल ने लोगों के अपील की कि शहर में सड़क, बिजली, पानी समेत जितनी भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर कराने के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में उतरी हैं। इस अवसर पर शकुंतला राजलीवाला, बलदेव ग्रोवर, पंकज महता, रामदयाल गोयल, प्रतीक जिन्दल, कृष्ण गोरखपुरिया, पी.सी. मित्तल. पी.पी. तनेजा, जय कुमार बंसल, डी.एन. गुप्ता, दुर्गादत्त जिन्दल, रामनिवासोयल, आनंद जिन्दल, जगमोहन मित्तल, विक्रम जिन्दल, राकेश आर्य, संजय डालमिया, प्रवीण जैन, मुकेश गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, एन.के. गोयलएम.सी. कॉलोनी प्रधान राजू, देवेंद्र लाडा, वेद प्रकाश गौड़, रामनिवास बेरवाल समेत अनेक गण्यमान् व्यक्ति मौजूद थे।सावित्री जिन्दल ने आज प्रातः राजीव नगर, सैनियान मोहल्ला, पटेल नगर समेत अनेक क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर लोगों से सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील की। अपने दौरे में उन्होंने लोगों से कहा कि प्रत्येक हिसार वासी सावित्री जिन्दल बन कर चुनाव लड़ें। इस अवसर पर वेद रावल, विजय कौशिक, सविता महतानी चुघ, डॉ. चंद्रशेखर, राजकुमार महता, बलराज सहरावत, गुलशन टुटेजा, इंद्र शर्मा, किरण
जी, सुनीता सबरी समेत अनेक गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। ॉक्टरों ने पूर्ण समर्थन का किया वादा: आईएमए का पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. जेपी नलवा और डॉ. राजेंद्र मलिक ने आज सावित्री जिन्दल से वादा किया कि हिसार के डॉक्टर एकजुट होकर उन्हें अपना समर्थन देंगे और बैटरी टॉर्चनिशान के आगे का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.