आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि सीवरेज का निर्माण का कार्य नगर निगम के अंतर्गत नहीं आता था, जिसके कारण शहर की कई कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था सही नहीं रही। इसलिए शहरवासियों के आशीर्वाद से विधायक बनते ही शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुधारना एवं हिसार शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। जिससे कि हिसार वासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके। इससे पहले निवर्तमान मेयर एवं आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना का सूर्य नगर, राजगुरु मार्केट, योग नगर व सब्जी मंडी में आयोजित अलग-अलग जनसंपर्क कार्यक्रमों में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान निवर्तमान मेयर ने दोहराया कि कि सीवरेज का निर्माण का कार्य नगर निगम के अंतर्गत नहीं आता, जिसके कारण शहर की कई कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था सही नहीं रही। हालांकि सीवरेज की सफाई करवाने का जो भी कार्य नगर निगम के अंतर्गत आता है, उसमें उन्होंने मेयर रहते हुए कोई कमी नहीं आने दी। फिर भी कोई कमी रही होगी तो इसकी कसर भविष्य में पूरी कर दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने सूर्य नगर वासियों से वायदा किया कि शहर की छह अन्य स्थानके साथ-साथ यहां भी बड़ी सीवरेज बिछाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की तकलीफों को समझते हैं, इसलिए उनका पहला कार्य शहर की एक दर्जन कॉलोनियों को वैध करवा कर उनमसभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान सुशील गोयल, बंसीलाल खनेजा, नितिन, मुकेश अरोड़ा, सुरेश गोयल, नीलम ठकराल, विनोद कुमार बांगा, खुश दयाल मदान, सुशील चावला, कृष्ण कुमार, मोहित बांगा, सूर्यकांत शर्मा, सुरेंद्र बजाज, महेशचौधरी, जीतू वासुदेव, टिनू आहुजा, केशव, बेगराज जांगड़ा, डा. रणसिंह, सुरेश कुमार, अशोक बब्बर, अशोक ऐलावादी, ओमप्रकाश सोनी, भागीरथ गुज्जर, मास्टर मदन, डा. एस. के. सैनी सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.