कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश द्वारा आदमपुर अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनाज मंडी के मैदान में हर तरफ हजारों समर्थक व कार्यकर्ताओं ही दिखाई दे रहे थे। इस सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी की आन, बान और शान सांसद दीपेंद्र हुड्डा व सांसद भाई जयप्रकाश ने संबोधित करके कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। सम्मेलन के दौरान दीपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद व जीतेगी भाई जीतेगी कांग्रेस पार्टीै जीतेगी के नारों से पूरी अनाज मंडी गूंज उठी। संघर्षशील युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हजारों कार्यकर्ताओं को एकसाथ देखकर कहा कि किसी भी कार्यकर्ता सम्मेलन में इतने साथी एकत्र होना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश नरम व व्यावहारिक स्वभाव के धनी हैं। अक्सर देखने में आता है कि आईएएस बनने के बाद अफसरशाही के चलते अधिकतर आईएएस में घमंड आ जाता है लेकिन चंद्र प्रकाश ने आईएएस रहते भी पूरी विनम्रता से काम किया और अब आदमपुर के विधायक बनकर भी सच्चेमन से जनता की सेवा करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा नकहा कि आदमपुर ने ठाना है, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को लाना है और चंद्र प्रकाश को जितवाना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आदमपुर ने यह भी ठाना है कि भाजपा को भगाना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आदमपुर से चंद्र प्रकाश रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदमपुर से विधायक बनते ही चंद्र प्रकाश की हरियाणा सरकार में विशेष भूमिका रहेगी। युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा नेभाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दस साल पहले हरियाणा खुशहाल व विकास का प्रतीक था। भाजपा ने पिछले दस वर्षों में हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध में नंबर वन बना दियहै। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कर्मचारी, सरपंच, आशा वर्कर, आढ़ती, किसान व महिला खिलाडिय़ों सहित हर वर्ग पर अत्याचार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट हैं और 8 अक्टूबर को विजयी होने के बाद मिलकर दीवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि दीवाली की राम-रमी के लिए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौ.उदयभान सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदमपुर में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को वोट देकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हवा तेजी से चल रही है। इसलिए सावधान रहना होगा, कहीं थोड़ी सी चूक से काम न बिगड़ जाए। उन्होंने कहा कआदमपुर में कांग्रेस की हवा तूफान का रूप धारणकरेगी। भाई जेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे सर्वे के बाद आदमपुर से चंद्र प्रकाश को टिकट दी है। इसलिए सभी ने मिलकर चंद्र प्रकाश के हाथ मजबूत करने हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौभूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद जय प्रकाश व कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे टिकट दी गई है, उन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 36 बिरादरी के हितों के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता तो कभी जनता के लिए उपलब्ध ही नहीं होते। चंद्र प्रकाश ने विश्वास दिलाया कि 36 बिरादरी की भलाई के लिए हमेशा जनता के बीच रहेंगे और आदमपुर के विकास की पटकथा लिखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा भाजपा के शासनकाल में आदमपुर की जनता बेहाल है, कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही खुशहाली लाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.