जनता के उम्मीदवार तरूण जैन से हर आयु वर्ग व हर क्षेत्र के शहरवासी जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में 27 सितंबर को मॉडल टाउन में आर्य समाज मंदिर के पास युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सायं साढे 5 बजे आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में हजारों युवा हुंकार भरेंगे और तरूण जैन में नई शक्ति व नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
तरूण जैन ने कहा कि हिसार के हर क्षेत्र में समस्याएं व्याप्त हैं और युवाओं के साथ मिलकर हिसार का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं को लागू करके शहर के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार शहर को आगे बढ़ाने की अथाह संभावनाएं हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों ने यहां पिछड़े क्षेत्र जैसे हालात कर दिए हैं। जैन ने कहा कि विधायक व मंत्री विकास के दावे करते हुए नहीं थकते लेकिन हिसार की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रतिष्ठान संचालकों से मुलाकात की और उन्हें भावी योजनाओं से अवगत करवाया। जनसंपर्क अभियान के साथ ही तरुण जैन ने अपने साथियों व समर्थकों सहित जलपान कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।