भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये आपके और हमारे पारिवारिक रिश्ते की ताकत हैकि कोई भी विपक्षी यहां मैदान में उतरने के कतराता है। अधिकतर बार तो ऐसा हुआ है हलके से उम्मीदवार ही नहीं मिला। ऐसे में कोई बाहरी
प्रत्याशी उतारा और आदमपुर के लोग समझदार है इसलिए बाहरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बार भी कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी को उतारा है। जिसका हलके में न कोई संपर्क है और न ठौर-ठिकाना। चुनाव के बाद वह कहां मिलेगा, यह कोई नहीं जानता। जो व्यक्ति चौ. भजनलाल व पंडित रामजीलाल का न हुआ, वो आपका भला कैसे कर सकता है। वे आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कई गांवों में कांग्रेस व अन्य पार्टियां छोड़कर भारी संख्या में लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। विभिन्न गांवों में ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कुलदीप बिश्नोई ने लोगों को 28 सितंबर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार रैली का भी निमंत्रण दिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने अपने जन संपर्क अभियान में कहा कि आपके अपनेपन की बदौलत तीन पीढिय़ों से आपसी भाईचारे को भेद नहीं पाया है। हम आपके इस विश्वास को कायम रखेंगे और आपके एहसानों को कभी भूलेंगे नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार रैली में आप लोगों को संबोधित करने आ रहे हैं। चौ. कुलदीप बिश्नोई इस रैली केसंयोजक हैं इसलिए लाखों की भीड़ जुटाकर इस रैली को ऐतिहासिक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। विभिन्न गांवों में भारी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। फूल- मालाओं, पगडिय़ों व जलपान कार्यक्रमों के माध्यम से सामूहिक अभिनंदन किया गया। युवाओं ने उनके आगमन पर ट्रैक्टरों व मोटर साइकिलों के काफिलों से अगुवानी की।