विधानसभा क्षेत्र हिसार से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सातरोडिया अपने समर्थकों के साथ चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत
डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वे महावीर कॉलोनी में पहुंचे जहां कॉलोनीवासियों ने खुलकर समर्थन दिया। वे जहां भी कार्यक्रमकरते हैं अपने प्रिय नेता के विचार सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।
आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुएलोग संजय सातरोडिया को जीत के लिए भरपूर आश्वस्त कर रहे हैं। जनसभाओं में उमड़े जन सैलाब का कहना है कि आम आदमी पार्टीको प्रदेश में आगे बढ़ाना है और इस बार कोई गलती नहीं करनी है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने संजय सात रोडिया को आश्वासन दिया कि 5 तारीख को पांचवें नंबर के निशान का बटन दबाकर आपको कामयाब करेंगे। इस मौके पर आप प्रत्याशी संजय सात रोडिया ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तक जितने भी विधायक सत्ता में आए हैं
उन्होंने ऐसा विकास कार्य नहीं करवाया होगा जो चुनाव जीतने के बाद मैं करवाऊँगा। यह आश्वासन आपको देता हूं इसके अलावा जब भी कहीं भी मेरी कोई जरूरत हो तो मुझे याद आप करोगे और मैं आप लोगों के बीच में मिलूँगा। इसलिए आम आदमी पार्टी से जुड़कर उन्हें पूरा समर्थन देना है। आप प्रत्याशी सजंय सातरोडिया ने उपस्थितजनों को आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पांच गरंटी के अलावा पार्टी की जनकल्याण नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके पर दीपक, रवि, ईश्वर दास, पंकज, शुभम, रविंद्र, रेनू, विशाल , वासुदेव, शुभम, भीम सिंह महेशवाल, आदि साथ मौजूद थे।