जनता के उम्मीदवार तरुण जैन का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है और समर्थन करने वालों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उन्होंने अपनी साथियों के साथ मटका चौक व कैंप चौक के आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रतिष्ठान संचालकों से मुलाकातकी।
इस दौरान उन्होंने अपनी विजन व भावी योजनाएं साझा करते हुए सशक्त इरादों को भी जता दिया। उन्होंने कहा कि वे ना तो झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना ही किसी से डरेंगे। उन्होंने बताया कि हिसार विधानसभा क्षेत्र का नामांकन भरने के दिन से ही उन पर तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा है लेकिन वे किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं हैं। जैन ने बताया कि चाहे उन्हें कितना ही डराया जाए वे किसी से डरने वाले नहीं हैं और बीच राह में रुकने वाले भी नहीं हैं।
तरुण जैन ने अपने इरादों को स्पष्ट करते हुए कहा कि हिसार की बदहाली को दूर करके खुशहाली लाने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं। इसलिए वे अपना काम करेंगे और जनता उनका भरपूर समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि जनसभाओं व चाय कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता अब बदलाव चाहती है और जुझारू व संघर्षशील राजनेता ही हिसार के हालात सुधार सकता है। इसलिए इस बार शहरवासी ईवीएम में बिजली के खंभे के सामने वाला बटन दबाकर बदलाव का सूत्रपात करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हिसार की जनता ने बहुत धोखे खाए हैं लेकिन युवाओं व बच्चों के भविष्य के लिए इस बार शहरवासी युवा व जुझारू प्रत्याशी को ही चुनेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री व विधायक पिछले दो दशक से विकास का राग अलाप रहे हैं लेकिन वे अपने घरों के सामने की सडक़ों के गड्ढे भरवाकर उन्हें ही दुरुस्त नहीं करवा पाए तो और क्या काम करवाएंगे। इतना ही नहीं जनप्रतिनिधि अपने आवास के आसपास के क्षेत्र को ही जलभराव की स्थिति से आज तक नहीं बचा पाए तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की भलाई के लिए उन्होंने कैसा काम किया होगा। जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने कहा कि हिसार की जनता अब जागृत हो चुकी है। उसे पता है कि यदि गलत प्रत्याशी को वोट दिया तो फिर पांच वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा