- राजनीतिक व्यस्तताओं व समाज की भावनाओं के अनुरूप दिया त्याग पत्र
हिसार के समाज सेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने आज सैनी सभा ट्रस्ट, हिसार के सदस्य पद से अपना त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार सैनी को यह त्याग पत्र सौंपा। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्तताओं व समाज की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने यह त्याग पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि वे सैनी समाज सहित 36 बिरादरी को अपना परिवार मानते हैं और इस परिवार के जन-जन की सेवा ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यवस्तताओं के चलते वे ट्रस्ट के कार्यांे में अपना सहयोग नहीं दे पा रहे थे। इसलिए समय के अभाव व समाज की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने सैनी सभा ट्रस्ट की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कहा कि वे सैनी समाज सहित 36 बिरादरी के लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। राड़ा ने कहा की उन्होंने ट्रस्ट से तो त्याग पत्र दे दिया है परन्तु समाज की भलाई के हर कार्य में वो हमेशा आगे रहेंगे।
त्याग पत्र सौंपेने के पश्चात उपस्थित ट्रस्टियों ने राड़ा के आज तक के ट्रस्ट में अपार सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया व आगे के सहयोग की भी अपील की। इस दौरान सैनी सभा ट्रस्ट के संरक्षक व पूर्व प्रधान बलवंत सिंह सैनी, महासचिव राजकुमार सैनी, उपप्रधान ओंकार सिंह सैनी, सदस्य फतेह सिंह सैनी, कांग्रेस नेता महेश कहलाघिया, कृष्ण सैनी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित राड़ा, युवा कांग्रेस हल्काध्यक्ष मोनू राड़ा, जितेंद्र खंडेलवाल सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।