- नारनौंद क्षेत्र के गांवों का दौरा करके इंदिरा देवी ने मांगे पति के लिए वोट
- जनता को दिया सोमवार को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली का निमंत्रण
Hisar Lokhsabha Election 2024 : हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में हमारे देश का सम्मान बढ़ाया है। दुखद बात है कि देश के ही कुछ दलों को हमारी यह तरक्की हजम नहीं हो रही और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाने पर आमादा है लेकिन देश की जनता इसे भलीभांति समझ चुकी है।
इंदिरा देवी अपने जंनसंपर्क अभियान के तहत नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रही थी। इस दौरान ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इंदिरा देवी ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में ग्रामीणों का सहयोग मांगते हुए चौ. रणजीत सिंह को विजयी बनाने की अपील की, जिस पर ग्रामीणों ने उनका पुरजोर साथ देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश कोई ऐसा नहीं है, जिसे मोदी सरकार क 10 वर्ष के शासनकाल में लाभ न मिला हो। सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के नारे को सार्थक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के हित में नीतियां बनाकर उन्हें लागू किया है। इन्हीं नीतियों का परिणाम है देश का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा कर रहा है।
सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि इंदिरा देवी नारनौंद क्षेत्र के सिंघवा खास, मदनहेड़ी, बडाला, उगालन, बास बादशाहपुर, बास आजम शाहपुर, बास खुद का दौरा करके अपने प्रति के लिए वोट मांगे। उन्होंने 20 मई को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिसार में होने वाली रैली का न्यौता भी दिया। उनके साथ सिंघवा खास सरपंच ओमप्रकाश, बडाला सरपंच प्रतिनिधि जोरा, बास सरपंच बलवान जांगड़ा, पूर्व सरपंच सीताराम जांगड़ा, मालेराम, कप्तान सिंघवा, सत्यवान सांगवान, विजय मोर, धर्मबीर मोर, राजकुमार बडाला, सुभाष पांचाल, किताब मोर, दिलबाग, चांदराम मोर, नरेश सैन, मूर्ति, सुदेश, सुनीता, राजो, बबीता, शीला, चमेली व उर्मिला सहित अनेक ग्रामीण मौजद रहे।