- अनेक स्थानों पर लड्डुओं से तोला, फूलमालाओं से किया गया स्वागत
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का न्यौता दिया भाजपा उम्मीदवार ने
Hisar Lokhsabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान अनेक संगठनों व ग्रामीणों का समर्थन जुटाया। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ क्षेत्र के गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की और उनसे वोटों की अपील की।
रणजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान उकलाना विधानसभा क्षेत्र के भैरी अकबरपुर की बाबा रामदेव धर्मशाला में लड्डुओं से तोला गया। इसके अलावा उन्होंने दौलतपुर, भैणी बादशाहपुर, नया गांव, बुढ़ाखेड़ा, प्रभुवाला, गैबीपुर, बोबुआ, हसनगढ़, सरहेड़ा, मतलोढ़ा, बनभौरी, पनिहारी, बयानाखेड़ा, बधावड़, पाबड़ा व सिवानी बोलान का दौरा किया। इस दौरान अनेक गांवों में उन्हें लड्डुओं से तोला गया और फूलमालाएं डालकर स्वागत किया गया। कई संस्थाओं ने उन्हें समर्थन देने घोषणा की, जिससे उनके चुनाव प्रचार को और गति मिली। रणजीत सिंह ने सभी को विश्वास दिलाया कि वे इस मान-सम्मान को कभी भूल नहीं पाएंगे और जनता के सहयोग से जीत के बाद क्षेत्र की सेवा को तत्पर रहेंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि उनके दौरान उनके साथ मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, सीमा गैबीपुर, बहादुर सिंह नगंथला, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप डेलू, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरजीत ख्यालिया, विनय कुमार, पूर्व चेयरमैन सतपाल शर्मा, रामकुमार रानोलिया, पंचायत सदस्य बदरी बनभेरू, नरेंद्र रोहिल, संजय श्योराणा, जयबीर रामफल नैन, महेंद्र सिंह पानू, जोगीराम खुंडिया, योगेश कुमार, सरपंच अनूप मांजू, रामसिंह मोगा, सुभाष नंबरदार बिश्नोई, संदीप ज्यानी पूर्व सरपंच, प्रदीप समोता, मदन मालवीय, शार्दुल शर्मा, देवीलाल, राजेंद्र ज्यानि, गोपीराम, लखन, राजकुमार पूर्व सरपंच, कृष्ण, मनोज पंचायत मेंबर, पूर्व सरपंच सतपाल धानक, सोनू धानक, रणबीर पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर, अमर सिंह शर्मा, सूरजभान, मनीराम ज्याणी, महेंद्र नाई, सीताराम नाई, सुनील दत्त और धर्मपाल नायक, जर्मन भुकर, सुनील मांजू, सुभाष, अनिल गोदारा, ओमप्रकाश, हरी सिंह, प्रोमिला पूनिया, जोगिंदर सिहाग, रामकुमार, कमलेश, निर्मला खरखड़ा सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
अमित शाह की रैली का न्यौता दिया रणजीत सिंह ने
ग्रामीण दौरों के दौरान भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने उन्हें 20 मई को हिसार में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और उनके ओजस्वी विचार सुने। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग व केन्द्रीय गृह मंत्री की रैली के बाद उनकी जीत का मार्जन और ज्यादा बढ़ जाएगा।
जन चेतना पार्टी ने दिया समर्थन
रणजीत सिंह के दौरे के दौरान गांव बनभौरी में भारतीय जन चेतना पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र कौशिक सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया। रणजीत सिंह ने सभी का स्वागत किया और कहा कि वे उनके मान—सम्मान को कभी भूल नहीं पाएंगे।