हिसार परिवार की प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिन्दल ने आज आह्वान किया कि बैटरी टॉर्च चुनाव निशान के आगे का बटन दबाकर हिसार सीट से उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। ग्रीन स्क्वायर मार्केट में अग्रसेन भवन के सामने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जिन्दल ने कहा कि बदहाल सड़कें, पेयजल, आवारा पशुओं व निरंतर दुर्घटनाओं की समस्या से 10 साल से जूझ रहे हिसार वासियों को मुक्त कराने के उद्देश्य से उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने आह्वान किया कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी के आशीर्वाद से प्रत्येक हिसार वासी सावित्री जिन्दल बनकर यह चुनाव लड़ें।
मुख्य कार्यालय स्थल पर हिसार परिवार की जबरदस्त उपस्थिति और नारों की गगनचुंबी गूंज के बीच सावित्री जिन्दल ने कहा कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी ने हिसार को खुशहाल बनाने के लिए न सिर्फ उद्योग लगाया, बल्कि स्कूल,अस्पताल-पार्क और ज्ञान केंद्र भी
बनवाए। उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम अंतिम सांस तक हिसार परिवार की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे हाथ मजबूत होंगे तभी हम पूरी ताकत से काम करके इस शहर फिर से ऐसा शहर बनाएंगे, जिससे हम गर्व से कह सकें कि “ये हमारा हिसार है।’ इस अवसर पर जिन्दल सॉ के चेयरमैन पृथ्वीराज जिन्दल, जेएसएल के एमडी अभ्युदय जिन्दल, प्रतीक जिन्दल, उद्योगपति कुलदीप भार्गव, मुन्ना तायल, दीपचंद राजलीवाला, कृष्ण गोरखपुरिया, शकुंतला राजलीवाला, धर्मपाल सिवाच, वेद रावल, अरविंद खरींटा, कृष्ण ऐरन, डीएन सैनी, पी. सी. मित्तल, दीपक वाल्मीकि, सतबीर डाबला, राजेश यादव, संजीव आहुजा, प्रवीण जैन, जगमोहन मित्तल, अनिल रेवड़ी, देवेंद्र लाडा, सुरेंद्र अनेजा, मनोज बंसल लजीज, नरेश मंगालीवाला, स्नेहलता निम्बल, गोलू गुर्जर, सुभाष गुर्जर समेत शहर के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.