पिंकी ब्यूटी पार्लर मूवी का ट्रेलर आज रिलीज किया गया | पिंकी ब्यूटी पार्लर एक सोशल मैसेज और कॉमेडी का पैक है | इस मूवी में काले और गोरे के भेद भाव को बहुत ही हल्के अंदाज में पेश किया है | यह मूवी अक्षय सिंह द्वारा निर्देशित है |
ढाई मिनट के ट्रेलर में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है | मूवी में पिंकी (सुलगना पाणिग्रही) का एक पार्लर है | जहाँ वो और उसकी बहन काम करती है | ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट से होती है जहाँ बुलबुल (खुशबू गुप्ता) जज को कहती है की “कोई इन ये सारी क्रीम वाली कंपनी पे केस क्यों नहीं करते जो कहते है की चार पांच हफ्तों में गोरा बना देंगे |” मूवी में पिंकी को गोरा दिखाया गया है और बुलबुल को काला दिखाया गया है, लोग उन्हें देखकर कहते है की लगता नहीं है आप दोनों बहनें हो | कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक सुसाइड केस सामने आता है | पुलिस का कहना है की ये सुसाइड नहीं मर्डर है | मूवी में मर्डर सीन को भी मजेदार तरीके से दिखाया है |
मूवी की कास्ट की बात करे तो इसमें सुलगना पाणिग्रही, जोगी मल्लंग, विश्वनाथ चटर्जी, अक्षय सिंह, अनुपमा नेगी, संगम राय, अर्पिता बनर्जी, खुशबू गुप्ता, अभय जोशी शामिल है | मूवी में सुलगना पाणिग्रही, खुशबू गुप्ता और अक्षय सिंह लीड रोल में नज़र आएगे | पिंकी ब्यूटी पार्लर 14 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी |
सुलगना पाणिग्रही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा की “The trailer of “Pinky Beauty Parlour” is finally here!!
“Pinky Beauty Parlour,” a satirical comedy that sheds light on the perils of color discrimination in India is sure going to take you all on an entertaining ride. With exceptional direction, a talented cast, and a poignant screenplay, this movie is a must-watch.
Don’t miss it in cinemas, releasing on 14th April, 2023.
Starring Sulagna Panigrahi, Khushboo Gupta, Vishwanath Chatterjee, Akshay Singh, Jogi
Written & Directed by Akshay Singh.
An Akshikha Entertainment Production (Akshay Singh & Bahnishikha Das)”