हिसार के विकास से संबंधित परियोजनाओं में गति लाने के लिए वॉइस ऑफ हिसार के शिष्टमंडल ने विधायक सावित्री जिंदल को सौंपा मांग-पत्र शहर के संगठित विकास के लिए वॉइस ऑफ हिसार ने जनता का न्यूनतम साझा कार्यक्रम किया तैयार वॉइस ऑफ हिसार के शिष्टमंडल ने विधायक सावित्री जिंदल को सौंपा मांग-पत्र वॉइस ऑफ हिसार के शिष्टमंडल ने विधायक सावित्री जिंदल से मुलाकात करके सौंपा मांग-पत्र शहर के विकास के लिए वॉइस ऑफ हिसार के साथ मिलकर काम करेंगे – सावित्री जिंदल ।
हिसार नवगठित वॉइस ऑफ हिसार ने शहर के संगठित विकास के लिए हिसार की जनता का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इसके तहत जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर, नगर निगम, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री से संबंधित मांग-पत्र तैयार करके हिसार की विधायक सावित्री जिंदल को सौंपे गए हैं। वॉइस ऑफ हिसार के सदस्यों द्वारा हिसार के विभिन्न विशेषज्ञों व जागरूक लोगों से विचार-विमर्श करते हुए शहर की समस्याओं और उनके निदान एवं शहर के विकास की जुड़ी लंबित परियोजनाओं पर गहन मंथन किया गया। इसके आधार पर 10 मांग-पत्र तैयार करके हिसार की विधायक सावित्री जिंदल से वॉइस ऑफ हिसार के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। सावित्री जिंदल को मांग पत्र सौंपकर शिष्टमंडल ने शहर के विकास के लिए बनाई गई परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इन परियोजनाओं में गति लाने की सामूहिक अपील भी की।
इस अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि शहर के विकास के लिए वॉइस ऑफ हिसार के साथ मिलकर काम करेंगे। शिष्टमंडल में त्रिलोक बंसल, सुशील खरीटा, मनोज बंसल, सत्येंद्र यदुवंशी, जगदीप भार्गव, कर्ण तायल, राकेश अग्रवाल, डॉ. ए. पी. सेतिया, हरमिंद्र कादयान, रवि महता, टी. सी. सुथार, आशीष जैन, अनु चीनिया, हरीश भारद्वाज, आकाश सिंगल, रविंद्र घणघस, नितिन गोयल, मनीष गोयल, प्रवीन विधायक सावित्री जिंदल को मांग पत्र सौंपले वॉइस ऑफ हिसार के शिष्टमंडल के सदस्य। सिंघल, योगेश शर्मा, बाला वर्मा, विक्रम मित्तल, तुषार गुप्ता, सुनीता रहेजा, अजय गौतम, शरत जैन, पीयूष जैन, प्रदीप सर्राफ, डॉ. रमेश भट्टी, पायल विश्वास, साधिका अरोड़ा, राकेश सोनी, कर्नल सी. एस. गोयत, शम्मी नागपाल, डॉ. रमेश पूनिया, डॉ. दीपक नागपाल, प्रो. एच. के. भाटिया, देवेंद्र रोहिल्ला, एडवोकेट अभिषेक अग्रवाल, डॉ. एस. कालड़ा, अजय गोरखपुरिया, राजेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र सैनी व देवेंद्र कासनिया सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।