Motorola ने Moto G13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Motorola ने हाल ही में moto G32 लॉन्च किया था। Moto G13 की 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रु है। यह स्मार्टफोन 5 अप्रैल से चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Moto G13 दो कलर ऑप्शन- लैवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में पेश किया गया है।
Moto G13 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
- Moto G13 में डुअल नैनो सिम,6.5-इंच HD+ (720 x 1600) का LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:09 है |
- डिस्प्ले पांडा ग्लास प्रोटेक्शन से सुरक्षित है।
- यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC द्वारा संचालित है जिसमें एक इंटीग्रेटेड आर्म Mali-G52 MC2 GPU है।
- Moto G13 Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बूट करता है और यह IP52 रेटिंग के साथ आता है।
- Moto G13 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAH की बैटरी है।
- कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4G, 5G, Wi-Fi 11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और GPS जैसे फ़ीचर आते है।
- यह स्मर्टफ़ोने डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, एक5 मिमी ऑडियो जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
- Moto G13 में पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है | इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। f/2.0 के अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के शीर्ष पंच-होल कटआउट में रखा गया है।
- स्मार्टफोन का साइज़7mm x 74.66mm x 8.19mm है और वजन 170 ग्राम है।
Stun the world with the new #motog13. A stand-out ultra modern design that’s super slim and light, an amazing punch hole display, and more make it a headturner. Get yours at just ₹9,999. Sale starts 5th April on @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & at leading retail stores
— Motorola India (@motorolaindia) March 29, 2023