- समर्थक से और मजबूत हुई स्थिति, कैप्टन भूपेन्द्र व इंदिरा देवी ने जताया आभार
Hisar Lokhsabha Election 2024: हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बरवाला व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से आए अनेक सरपंचों, जन प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी। इससे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार स्थिति और मजबूत हुई है।
भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर इन सरपंचों व गणमान्य व्यक्तियों ने रणजीत सिंह को समर्थन देने की घोषणा की। चौ. रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी भी इस अवसर पर मौजूद रही। कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने कहा कि बरवाला व नारनौंद क्षेत्र के सरपंचों ने भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह को समर्थन देकर देशहित में अच्छा फैसला लिया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने समर्थन देने वालों का आभार जताया।
भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने इस अवसर पर समर्थन देने वाले सरपंचों, जन प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। इस मौके पर रायुपर सरपंच मदन, वीरेंद्र सरपंच, विष्णु दत्त सरपंच, कर्मपाल हुड्डा सरपंच, धर्मवीर सरपंच, राममेहर चेयरमैन, साधुराम सरपंच, सोनू सरपंच, पवन सरपंच, विकास, सुरजीत, रमेश सरपंच, बहबलपुर सहित अन्य सरपंच गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।