आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यह हिसार की जनता का चुनाव है, जबकि राजनीतिक दलों के प्रत्याशी तीसरे एवं चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रहें है। वो अपने रोड शो के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस रोड शो में शिरकत करने के लिए हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग पहुंचे और उन्होंने गौतम सरदाना को जीत का आशीर्वाद दिया।
वीरवार सुबह डोगरान मोहल्ले से लेकर ठण्डी सड़क, जहाज पुल चौक, बरवाला चुंगी, बस स्टैंड, नागोरी गेट, रानी लक्ष्मी बाई चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिन्दल चौक से सेक्टर-13 मार्केट तक इस रोड शो का रास्ता पूर्ण रूप से खचाखच भरा नजर आया। रोड शो में उमड़ेहिसार वासियों का आभार जताते हुए आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि आप सब गौतम सरदाना बनकर 5 अक्टूबर को एक-एक वोट हॉकी- बाल के चुनाव निशान पर डलवाने का काम करवाना। जिससे कि मैं विधानसभा में हिसार के विकास व आप लोगों के हितों की आवाज को बुलंद कर सकूं। इस दौरान आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि हिसार की जनता ही मेरी ताकत है और विधानसभा की जनता ने विशाल रोड शो में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर कांग्रेसव बीजेपी उम्मीदवारों को दिखा दिया है कि हिसार में इस बार कोई नेता नहीं बल्कि शहर की हजारों बहनों का भाई, हजारों माताओं की उम्मीद उनका बेटा गौतम सरदाना विधायक बनने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश की सबसे अमीर महिला के बेटे उनकी माता जी विधायक बनने का सपना पूरा करने के लिए चुनाव लड़वा रहे हैं, वहीं आपका बेटा, आपका भाई गौतम सरदाना हिसार शहर की हजारों माताओं के सपनों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को ईवीएम का बटन दबाते समय हिसार के मानसम्मान, अपने बच्चों के भविष्य को जरूर ध्यान में रखना।