े संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हलके में जनसंपर्क के दौरान आदमपुरवासियों से कहा कि आदमपुर और चौ. भजनलाल परिवार दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। तीन पीढिय़ों से हमारा और आपका रिश्ता आपसी विश्वास व अटूट भाईचारे का है। यह रिश्ता कोई यूं नहीं बना, बल्कि दशकों तक एक दूसरे के सुख-दुख में काम आने तथा आप लोगों के काम करने से बना है। हमारे इस पारिवारिक रिश्ते को तोडऩे के लिए विपक्षियों ने भरसक प्रयास किए, परंतु आपकी जागरूकता से कोई भी बाहरी हमारे और आपके रिश्ते में दरार नहीं डाल पाया। पिछले 12 चुनावों से लगातार विपक्ष आदमपुर में नया प्रत्याशी उतार रहा है। वर्तमान कांग्रेस के प्रत्याशी लोग चेहरा तक नहीं जानते हैं।
जिस व्यक्ति का लोगों को घर का पता नहीं की वह रहता कहां है, वह किस बात के वोट आदमपुर हलके में मांग रहा है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एक बार फिर से आदमपुर हलके की महान जनता भव्य बिश्नोई के पक्ष में मतदान करके भजनलाल परिवार
को आशीर्वाद देगी, ताकि आदमपुर में जारी तरक्की की रफ्तार और तेज हो सके। भव्य बिश्नोई ने हलके के गांव चूली बागडिय़ान, चूली कलां, चूली खुर्द, मंडी आदमपुर, घुड़साल, काबरेल, सुंडावास, खारिया, डोभी व बालसमंद में जनसपंर्क के दौरान 5 अक्तूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाकर आदमपुर के विकास के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में उन्होंने आदमपुर की बड़ी समस्याओं को सुलझाने तथा हलके में 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाने व मंजूरी दिलाई है। जो काम रह गए हैं, उनको भी वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे।