“भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑटो इंडस्ट्री की तेजी से बढ़ती प्रगति पर बयान दिया।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली- एनसीआर में तीन जगहों पर आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन किया। ये आयोजन तीन जगहों प्रगति मैदान स्थिति भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में एक्सपो सेंटर में हो रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
“भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री की तेजी से बढ़ती प्रगति देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह ऑटो इंडस्ट्री की प्रगति और भविष्य को लेकर देशभर के उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।”
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने भारत मंडपम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का है। भारत की आये इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है। जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं, इतनी कई देशों की आबादी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ऑटोमोटिव इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी ड्राइवेन है, इनोवेशन ड्राइवेन है। ऑटो इंडस्ट्री में इनोवेशन हो, टेक हो, स्किल हो या फिर डिमांड हो, आने वाला समय ईस्ट का है, एशिया का है, भारत का है। मोबिलिटी को मिल रहा बढ़ावा प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया था।
वे बोले, ‘आज भारत में मल्टी लेन हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। पीएम गतिशक्ति नेशनल मॉडल प्लान से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को गति मिल रही है। नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की वजह से भारत सबसे कंपीटिटिव लॉजिस्टिक कॉस्ट वाला देश होने वाला है। देश में गाडियों की डिमांड बढ़ने के पीछे ये बड़ी वजहें रही हैं।’ पीएम मोदी ने मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाले फैक्टर्स बताए युवाओं की आबादी • मध्यम वर्ग में लगातार वृद्धि • शहरीकरण में वृद्धि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर मेक इन इंडिया के जरिए किफायती वाहन उन्होंने कहा, ये फैक्टर्स देश के ऑटो सेक्टर को आगे बढ़ाएंगे।
मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज का भारत एसपिरेशंस से भरा हुआ है. युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। यही आकांक्षाओं हमें भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में दिखाई देती है। बीते साल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री करीब 12% की ग्रोथ से आगे बढ़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुए अब एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है। विकसित भारत की यात्रा, ममेोबिलिटी सेक्टर के भी अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन की, कई गुना विस्तार की यात्रा होने वाली है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑटो इंडस्ट्री के विकास में मेक इन इंडिया पहल ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। मेक इन इंडिया पहल को पीएलआई योजना से बढ़ावा मिला है। पीएलआई योजना ने 2125 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री में मदद की है। इस योजना ने ऑटो सेक्टर में 115 लाख से अधिक प्रत्यक्षा रोजगार सृजित किए हैं।