Hisar Lokhsabha Election 2024 : आज हमारी बेटियों और बहनों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बेहद जरूरी विषय है, अगर जनता ने मुझे सांसद बनाया तो मैं प्राथमिकता के साथ महिलाओं के लिए काम करूंगी। यह बात जननायक जनता पार्टी की हिसार लोकसभा से उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी सांसद ने महिलाओं के उत्थान की दिशा में ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई है। मंगलवार को नैना चौटाला चुनाव प्रचार के दौरान उकलाना हलके में ग्रामीणों से रूबरू थी। गांव कनोह, ढाड़, लितानी, उकलाना मंडी, हसनगढ़, कुम्भा खेड़ा, बोबुआ, गैबीपुर, खरकड़ा में ग्रामीणों से वोट की अपील करने पहुंची जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा कि आज महिलाओं
में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है, हमें इसके रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। साथ ही बेटियों को शिक्षित करने के लिए उन्हें स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाने और फिर उन्हें रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी हम सबको मिलकर उठानी होगी। इसी तरह स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं की आमदनी बढ़ाने जैसे कदम मजबूती से उठाने होंगे। नैना चौटाला ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के साथ से हरियाणा की पंचायतों में महिलाओं बराबरी का अधिकार दिलाते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाने, राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने का काम किया है। नैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं के उत्थान में जागरूकता के साथ हमें काम करना चाहिए क्योंकि जब वे महिलाओं से मिलती है तो उनका यही कहना होता है कि उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसके बारे में जानकारी नहीं है। नैना चौटाला ने कहा कि वे महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कई अभियानों को चला चुकी है इसलिए उनका यही लक्ष्य है कि बतौर सांसद ऐसे अभियानों को बढ़ाकर महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं से संबंधित हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाकर महिलाओं के उत्थान पर जोर देगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सांसद बनने पर महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा मेरा फोकस : नैना चौटाला
Previous Article23 मई को प्रियंका गांधी सिरसा में करेंगी रोड शो : कुमारी सैलजा