Hisar Loksabha Elections 2024: कैमरी में आयोजित जनसभा में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने किया सुख-दुख में साथ देने का ऐलान
नलवा विधानसभा क्षेत्र हमारे परिवार के समान है और इस क्षेत्र का एक- एक मतदाता हमारे परिवार का सदस्य है। इस क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में हमारा परिवार सदैव साथ रहेगा। यह बात हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने नलवा हलका के कैमरी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी बनाकर उनका बड़ा सम्मान किया है, जिसके लिए वे पार्टी के आभारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है और रणजीत सिंह के रूप में अपना प्रतिनिधि हिसार लोकसभा में भेजा है। ऐसे में जनता से अपील है कि वे नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में मोदी जी का साथ दें और उन्हें कामयाब बनाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नलवा विधानसभा हलका पुरजोर तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहयोग करेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हलके से पिछली बार से ज्यादा लीड भाजपा उम्मीदवार को मिलेगी ।
वरिष्ठ नेता रणधीर पनिहार ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देश का सम्मान बढ़ाया है। ऐसे में बच्चा-बच्चा उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर आतुर है। उन्होंने कहा कि हलके में जी जान से मेहनत करके भारी बहुमत से रणजीत सिंह को विजयी बनाया जाएगा। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प वरिष्ठ पार्टी नेता अनिल गोदारा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में मंडल महामंत्री जगत सिंह, ओबीसी जिला महामंत्री बीरबल स्वामी, सतबीर वर्मा, दलबीर बैंदा, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अनवेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, संदीप यादव सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।