Hisar Loksabha Elections 2024 – हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि भगवान परशुराम शांति के समर्थक थे। वे अन्याय के खिलाफ थे और कभी भी अन्याय को सहना नहीं सीखा। रणजीत सिंह शुक्रवार देर साय शहर की जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आए समाज के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव भाईचारे का प्रतीक है और इससे युवा पीढ़ी को काफी कुछ सीखने को मिलेगा । उन्होंने समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वे इस चुनाव में उनका साथ दें, अपने घर, परिवार, रिश्तेदार व जानकारों से एक-एक वोट डलवाएं और यह तय करें कि कोई भी वोट बाकी न रहने पाए।
यदि हम एक-एक वोट डलवाना सुनिश्चित करेंगे तो हमारी ऐतिहासिक जीत को कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स कहा कि समाज को भगवान परशुराम की शिक्षाओं पर चलकर उन पर अमल करना चाहिए। बच्चों व युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम की शिक्षाओं के बारे में ज्यादा मनन करना चाहिए ताकि उनका ज्ञान और बढ़ सकें।
उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह का साथ दें और एक-एक वोट उन्हें देना सुनिश्चित करें। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने की। उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम में देशबंधु कौशिक, अशोक शर्मा, मा. महताब, प्रो. सुनील शर्मा, कुलभूषण शर्मा, जगदीश शास्त्री, पार्षद पिंकी शर्मा, एमपी शर्मा, संजीव शर्मा, अनिल शर्मा व सरोज सिहाग सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।