हिसार शहर के विकास को लेकर पिछले 10 सालों में रिकॉर्ड काम हुए हैं। शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाया गया, अनेक आरओबी व आरयूबी बनाए गए, पार्कांे का सौंदर्यीकरण करवाया गया व सडक़ों को चौड़ा करवाया गया। इसके अलावा शहर की जनता को जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठोस योजना बनाकर उस पर काम शुरू करवाया गया। यह बात हिसार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने शांति नगर में राजू असीजा, लेमन
ट्री में मोहित अरोड़ा, ग्रीन स्कवेयरमार्केट में डा. एनके खेतरपाल, सेक्टर 14 में लीलाधर सोनी, अर्बन एस्टेट में वेद अरोड़ा, डिफेंस कालोनी में प्रेम चौधरी पीएनबी, साकेत कालोनी में डा. पुनीत गोयल, तायल गार्डन में डा. अनुराग बिश्रोई, बारह क्वार्टर क्षेत्र में ईश्वर नाटा, पड़ाव चौक में पवन काका, ऋषि नगर में राजा गुर्जर, गोविंदगढ़ बाजार में सुमन के आवास पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनको शहर की जनता से भारी समर्थन प्राप्त हुआ। डा. कमल गुप्ता ने दौरान कहा कि पिछले 10साल में काम किया है और आगे भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है।उन्होंने कहा कि वो शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार से तत्पर रहेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
काम किया है, काम करेंगे : डॉ. कमल गुप्ता
Previous Articleभाजपा नेता रणधीर पनिहार ने नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा
Next Article थोपा हुआ विधायक सहन नहीं करेगा हिसार : गौतम सरदाना