- भाजपा उम्मीदवार की पत्नी ने नारनौंद क्षेत्र में मांगे पति के लिए वोट
- नारनौंद की सैनी धर्मशाला में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करके दिए निर्देश
Hisar Lokhsabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी का लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा हलकों में प्रचार अभियान जारी है। इस दौरान वे ग्रामीणों, खासकर युवाओं व महिलाओं से मिलकर अपने पति के लिए वोटों की अपील कर रही है।
इंदिरा देवी ने विभिन्न गांवों में जनसभाएं करते हुए कहा कि देश के विकास में हर नागरिक की अहम भूमिका है। अब चुनाव का वक्त है और हर नागरिक को सोचना होगा कि हमें कैसा देश चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 वर्षों में किए कार्यों के आधार पर व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन है, जिसके पास कोई नीति व नीयत नहीं है। वह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाने के नाम पर वोट मांग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने हर वर्ग के हित में नीतियां बनाई है। इन नीतियों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं और जनता का जीवन स्तर भी सुधार है। उन्होंने कहा कि हमें देश में ऐसी मजबूत सरकार चाहिए जो मजबूत फैसले ले सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्ष के दौरान साबित किया है कि वे ही मजबूत सरकार देने में सक्षम है। उन्होंने ग्रामीणों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि 25 मई को अपना एक—एक वोट भाजपा को देकर उनके पति को कामयाब बनाएं। चुनाव में जीत के बाद वे जनता के बीच रहकर समस्याओं व मांगों का निदान करेंगे।
सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान इंदिरा देवी ने नारनौंद की सैनी धर्मशाला में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करके उनसे वोटों की अपील की। उनके साथ मुख्य रूप से राखी खास के पूर्व सरपंच सतबीर मलिक, पूर्व सरपंच पवन फौजी, मा. शमशेर लौरा, अशोक चेयरमैन, मा. राजकुमार बास, पूर्व सरपंच रोशन शर्मा, पूर्व सरपंच सीताराम जांगड़ा, सुरेन्द्र, शंकर, चरणा, बलवंत जांगड़ा बास, सुरेन्द्र प्रजापत, चन्द्रमोहन शर्मा, चांदराम मोर, दिलबाग मौन, कुलबीर मौन, सुरेश श्योराण, सूरजभान श्योराण, कुलदीप मलिक, किताब सिंह श्योराण, जगदीश, कर्णसिंह श्योराण, प्रदीप गोयत, मा. शमशेर गोयत, दर्शन कंडेला, रणधीर गोयत, डॉ. सुजान सिंह गोयत, गुरदीप गोयत, रामरति गोयत, भतेरी, रोशनी, मुकेश, रामरति, संतरो, बीरमति, कमल, ओमी, मूर्ति, मनीषा व नन्हीं सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।