नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ लघु सचिवालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठोड़, भाजपा के अनेक नेताओं सहित दर्जनों गांवों से आये लोग बारिश के बीच रणधीर पनिहार को आशीर्वाद देने पहुंचे। नामांकन भरने से पूर्व आजाद नगर के मेन रोड़ पर मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। हवन करके आहुतियां दी गई।हवन उपरांत बारिश के बीच आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नलवा मेरा घर है। यहां पहले ही कमल का फूल खिला हुआ है, अब की बार भी फूल खिलाकर भाई रणधीर पनिहार को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजो। विधानसभा में मैं और रणधीर पनिहार मिलकर बरवाला व नलवा हल्के की सेवा करते रहेंगे। चौ. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन पर या उनके परिवार पर जब कभी कोई संकट की घड़ी आई है, रणधीर पनिहार ने कभी साथ नहीं छोड़ा। आदमपुर व नलवा में कोई फर्क नहीं है। रणधीर पनिहार व रणबीर गंगवा को पिछले चुनाव में मिले पूरे वोट यदि मिल जाएं तो बाकी सभी प्रत्याशियकी जमानत जब्त हो जाएगी। नलवा से रणधीर पनिहार को भारी मतों से जिताओ। आदमपुर के साथ-साथ नलवा में सवाया काम होंगे। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने सदैव ही अपने हल्के के साथ-साथ पूरे हरियाणा का विकास करवाया है। अब वे तथा उनकी टीम लगी हुई है। रणधीर पनिहार ने अपने संबोधन में चौ.
भजनलाल को याद करते हुए कहा कि इस परिवार ने उनका हमेशा साथ दिया |
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
भाजपा नेता रणधीर पनिहार ने नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा
Previous Articleटिकट भी एक को ही मिलेगी, सीएम भी एक ही होगा पर दोनों को हाईकमान तय करेगा: कुमारी सैलजा
Next Article काम किया है, काम करेंगे : डॉ. कमल गुप्ता