हनुमान मूवी मेकर्स ने आज हनुमान जन्मोत्सव के दिन एनिमेटिड वर्जन में हनुमान चालीसा रिलीज की है | मूवी का टीज़र पिछले साल नवंबर में देखने को मिला था जिसे लोगो ने काफ़ी पसंद किया था | रिलीज़ किए गए चार मिनट के विडियो में हनुमान जी के एनिमेटेड वर्जन के साथ ही मूवी के हीरो की भी कुछ झलक दिखाई गई है | इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में लीड रोल का बजरंगबली से खास कनेक्शन है। इस वीडियो को यूट्यूब पर टिप्स ऑफिसियल चैनल पर अपलोड किया गया है | लोगो द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। और अब तक इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। ज्यादातर लोग कमेंट बॉक्स में जय श्री राम और जय बजरंगबली लिख रहे हैं।
हनुमान मूवी निर्देशक प्रशांत वर्मा है | इस फिल्म का निर्माण प्राइमशो के बैनर तले हो रहा है। फिल्म की बात करें तो इसमें तेजा, अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय नजर आएंगे। हनुमान मूवी 11 भाषाओ में रिलीज़ की जाएगी | यह 12 मई को रिलीज होने की तैयारी में है।
The much-awaited #HanumanChalisa from #HanuMan is OUT NOW
Link – https://t.co/kQSZNiDZ78#HanuMan ❤️🔥
Grand PAN WORLD RELEASE
in 11 languages on MAY 12th 2023🤩Singer : #Saicharan
Music: @GowrahariKA @PrasanthVarma Film
🌟ing: @tejasajja123
#RKDStudios, #KNiranjanReddy,— Tips Films & Music (@tipsofficial) April 6, 2023