गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘इमर्जिंग मेटीरियल्स एंड क्वांटम फोटोनिक्स’ (आईसीईएमक्यूपी-2024) का पहला दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस आयोजन का उद्घाटन विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख अतिथि, जिनमें श्रीमती वीना छोकर, प्रो. देवेन्द्र मोहन, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. आशीष अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने लावणी डांस, हरियाणवी रागनी, भंगड़ा, और कोरियोग्राफी की प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के संयोजक प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान 11 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।
सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी विषयों पर प्रस्तुतियों के साथ ही प्रतिभागियों ने मौखिक व पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन भी किया।