हरियाणा में मतदान से दो दिन पहले चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने एक के बाद एक सफल जनसभाएं करके हिसार विधानसभा की चुनावी तस्वीर बदल दी है। अब हिसार विधानसभा से उनकी जीत तय मानी जा रही है। बदलते चुनावी समीकरणों में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के चुनावी मुकाबले से बाहर होने के बाद अब फाइनल मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशियों में ही रह गया है।
आम आदमी की नाराजगी झेल रहे भाजपा प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता जहां पहले ही मुकाबले से बाहर थे, वहीं मुख्यमंत्रीनायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा के गढ़ में भाजपा की रैली करके उनके वोटों पर कैंची चला दी है। ऐसे में कांग्रेसप्रत्याशी काे मिलने वाले सैनी वोट भी अब दो भागों में बट गए हैं।