Hisar Lokhsabha Election 2024: हिसार की बेटी के नाते मैं पहली बार आपसे वोट मांगने आई हूं और हिसारवासी अपनी बेटी को एक मौका दिल्ली भेजने का दें। मैं आपको कभी निराश होने का मौका नहीं दूंगी, क्योंकि बेटियां अपना फर्ज बखूबी निभाती आई है। यह शब्द जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहे। वे चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने पीहर में पहुंची थी। आदमपुर हलके के गांवों की सभाओं में अपनी बेटी को आशीर्वाद देने बुजुर्ग और महिलाएं भारी संख्या में पहुंची। गांव जगान, फ्रांसी, खासी महाजनान, कालीरावण, खैरमपुर, कोहली, किशनगढ़, आदमपुर मोहब्तपुर, मोडा खेड़ा व नारनौंद के गुराना में नैना चौटाला ने चुनाव प्रचार किया। नैना चौटाला ने भावुक अंदाज में कहा कि हिसार के पास 25 मई को चाबी का बटन दबाकर हिसार की अपनी बेटी को संसद भेजने का सुनहरा अवसर है। इस सुनहरे अवसर को बिना चूके क्षेत्र के लोग हिसार से पहली महिला सांसद के रूप में उन्हें भेजे ताकि दुष्यंत की तरह वे भी आपकी आवाज को मजबूती से संसद में उठा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राष्ट्रीय पार्टियों के नेता बड़े-बड़े झूठ बोलकर जनता से वोट लेने का काम करते है लेकिन चुनाव के बाद वे कभी आपको दिखाई नहीं देते। नैना चौटाला ने कहा कि जनता को अपने बीच रहने वाले उम्मीदवार को ही सांसद बनाकर भेजना चाहिए क्योंकि वही आपका भला कर सकते है। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता ने दुष्यंत चौटाला के रूप में देश को सबसे युवा सांसद दिया तो दुष्यंत ने न केवल हिसार का विकास करवाया था बल्कि संसद में हरियाणा की आवाज को भी मजबूती दी।
जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं उनकी नाव की खेवनहार है और महिलाएं उन्हें संसद भेजने के लिए आगे आएं। नैना चौटाला ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के उत्थान में हर दिन काम किया है और राजनीति में आने के बाद वे सबसे पहले महिलाओं के उत्थान का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की आवाज को संसद में बुलंदी देने का सुनहरा अवसर है इसलिए महिलाएं खेवनहार के रूप में अपना अहम रोल अदा करते हुए उन्हें सांसद बनाए